पाकुड़, दिसम्बर 3 -- पाकुड़। प्रतिनिधि झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में बुधवार को पाकुड़ के नगरनबी पंचायत भवन में दिव्यांगजनों के अधिकारों और लाभ पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में दिव्यांगजनों से संबंधित उनके हित में उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गई। लीगल एड डिफेंस कॉन्सिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दीन शेख ने संविधान में निहित दिव्यांगजनों के कानूनी अधिकारों और दिव्यांग व्यक्ति अधिकार अधिनियम, 2016 के बारे में व्यापक जानकारी दी। साथ ही दिव्यांगजनों, उनके परिवारों और समाज को कानूनी अधिकारों, सरकारी योजनाओं, वित्तीय सहायत...