देवरिया, सितम्बर 25 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा ब्लॉक सभागार में बुधवार को दिव्यांगजनों में ट्राइसाइकिल व किट्स का वितरण किया गया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगजनों में उपकरण का कार्य एक पुनीत कार्य है। दिव्यांगजनों के सहुलियत के लिए ग्राम प्रधानों ने जो सहयोग किया सराहनीय है। प्रधानमंत्री ने बहुत सोच समझ कर दिव्यांग नाम दिया है, ताकि हमारे दिव्यांगजनों में किसी तरह की झिझक न रहे और आत्मविश्वास बना रहे। सरकार दिव्यांगजनों को उपकरण के साथ ऋण, पेंशन, आवास भी उपलब्ध करा रही है। इस लाभ के लिए जन जागरूकता जरूरी है। दिव्यांगजनों की सेवा ईश्वर की सेवा है। पूर्व मत्री व रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि यह सौभाग्य है कि राष्ट्र को मजबू...