शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के दिव्यांग सभा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में दिव्यांगजनों की समस्याओं को लेकर सपाईयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। तत्पश्चात राज्यपाल संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को सौंपा। मांग पत्र में बताया कि दिव्यांग पेंशन एक हजार रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह की जाए। दिव्यांगों को आवास व शौचालय वरीता में दिए जाएं। परिवाहन की बसों में चालक परिचालक द्वारा दिव्यांगों से सही व्यवहार न करने पर कार्रवाई की जाए। बिजली बिल मांफ किया जाए। छुटटा पशुओं से ग्रामीणों को निजात दिलाई जाए। इस मौके पर ज्ञापन के समय सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खान, पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा, मुकेश यादव, पार्थ यादव, मोरपाल सिंह, रामकुमार, रीना देवी वाल्म...