कटिहार, जून 14 -- कटिहार निज संवाददाता कोसी क्षेत्रीय विकलांग ,विधवा, वृद्ध कल्याण समिति ने जिला अतिथि गृह में बिहार सरकार के दिव्यांगजन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चंद्रवंशी का भव्य स्वागत किया। नेतृत्व बिहार राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य शिव शंकर रमानी ने किया। प्रतिनिधि मंडल ने तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। मांगों की चर्चा करते हुए शिव शंकर ने बताया कि दिव्यांग अधिकार एवं अधिनियम 2016 की प्रति जिला कार्यालय में दीवार पर ऐसे स्थान पर अंकित की जाय जिसे सभी दिव्यांग आसानी से पढ़ सकें। महंगाई को देखते हुए पेंशन 400 से बढ़ाकर 3000 प्रति माह करने और बिहार के सभी जिला सदर अस्पताल में भारत सरकार द्वारा घोषित 21 श्रेणी के दिव्यांगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु चिकित्सक एवं विशेषज्ञ चिकित्सक बहाल करने की है। इस ...