भागलपुर, दिसम्बर 17 -- दिव्यांग संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकिम ने प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया कि मंगलवार को दिव्यांग साथियों ने संयुक्त रूप से सामान्य प्रशासन विभाग एवं जिला दिव्यांग सशक्तीकरण कोषांग में अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर एक आवेदन पत्र सौंपा। यह आवेदन जिला प्रशासन की ओर से अगम श्रीवास्तव को दिया गया। इस अवसर पर अगम श्रीवास्तव ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि 16 प्रखंडों में विशेष शिविर लगाए जाएंगे, ताकि दिव्यांगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...