लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- भारतीय दिव्यांग यूनियन की मासिक बैठक ब्लॉक बांकेगंज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने की। उन्होंने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय राशन कार्ड, आवास, मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं आवासीय पट्टों जैसी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र दिव्यांगजन तक पहुंचाना संगठन का लक्ष्य है। बैठक के दौरान दो दिव्यांगजनों के अंत्योदय राशन कार्ड बनवाए गए तथा सबीना पत्नी हबीब और गुलजारी पुत्र नाथ रसीद को वितरण किया गया। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष विकास कुमार, संगठन मंत्री अमित कुमार, उपाध्यक्ष सजेश कुमार, राजीव वर्मा, सर्वेश कुमार, हबीब, रूबी, मिथिलेश कुमारी समेत बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद थे।...