लखीमपुरखीरी, मई 8 -- गोला गोकर्णनाथ। भारतीय दिव्यांग यूनियन की मासिक बैठक तहसील अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई। विकास कुमार ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। जिनके सशक्तीकरण और समावेशन के लिए भारत देश जनगणना के अनुसार, भारत में दिव्यांगजनों की संख्या लगभग 2.68 करोड़ है, जो कुल आबादी का 2.21 फीसदी है। पर शिक्षा और रोजगार के अवसरों की कमी, साथ ही बुनियादी ढांचे में पहुंच की कमी, दिव्यांगजनों के लिए प्रमुख चुनौतियां हैं। योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसके अलावा, समावेशी शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों की कमी उनकी कार्यबल में भागीदारी को सीमित करती है। इन चुनौतियों को दूर करने,दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देती ह...