हरिद्वार, मई 23 -- डीएम कमेन्द्र सिंह ने आगामी चुनावों में दिव्यांगजनों की मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के प्रयास जारी हैं। इस क्रम में विभिन्न एनजीओ से सुझाव लेकर आगामी चुनावों में उन्हें लागू किया जाएगा ताकि दिव्यांगजन बिना किसी बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। हैप्पी फैमिली संस्था के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने सुझाव दिया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...