बिहारशरीफ, जून 17 -- सिलाव, निज संवाददाता। स्थानीय मध्य विद्यालय में मंगलवार को प्रखंड के दिव्यांगों ने बैठक की। बैठक में प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। साथ ही दिव्यांगों के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी। सरकारी लाभ से वंचित दिव्यांगों से योजना का लाभ लेने की अपील की गयी। प्रखंड कमेटी का अध्यक्ष अरविंद कुमार को बनाया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि गुड्डू कुमार को उपाध्यक्ष, राकेश रौशन कुमार को सचिव, अरविंद कुमार को संयुक्त सचिव, सिराज हुसैन को मीडिया प्रभारी, रियाज आलम को सूचना जनसंपर्क प्रभारी, जूली कुमारी को महिला कोषांग प्रभारी, रामप्रीत कुमार को खेलकूद कोषांग का प्रभारी, गीता कुमारी को आरटीआई कोषांग प्रभारी, अवधेश कुमार को रोजगार नियोजन प्रभारी, आकाश कुमार को कानूनी सलाहकार, सरस्वती कुमारी को चिकि...