लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार ने दिव्यांगजनों का भरण-पोषण भत्ता 2000 रुपये से बढ़ाकर 4000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित विशेष विद्यालयों और संस्थाओं में रहने वाले दिव्यांग संवासियों को इसका लाभ मिलेगा। प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। इसके पहले 25 अप्रैल 2016 को दिव्यांगजनों के भरण पोषण भत्ते की दरें तय की गई थीं, जिसके मुताबिक 2000 रुपये प्रतिमाह दिया जाता था। बुधवार से नई दरें प्रभावी हो गई हैं। नया शासनादेश प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, जिला अधिकारियों, मंडलीय उपनिदेशकों, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारियों, विभागीय प्रशिक्षण केंद्रों व आश्रयगृहों के अधीक्षकों और राजकीय विशेष विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भेजते हुए इस पर अमल के आदेश दिए ग...