देवरिया, अप्रैल 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच के बैनर तले दिव्यांगजनों का अक्षम प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कचहरी में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को भी जारी रहा। उनका कहना है कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगीं धरना जारी रहेगा। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि सीएमओ द्वारा दिव्यांगों का अक्षम प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है। इसके लिए अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन किया गया है। जब तक हम लोग की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन के लिए धरना चलेगा। उन्होंने कहा कि 2 वर्षों से अक्षम प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर दिव्यांगजन काट रहे हैं, लेकिन डॉ द्वारा इसे जारी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल दिव्यांग बोर्ड में अक्षम प्रमाण पत्र देन...