अल्मोड़ा, दिसम्बर 14 -- रानीखेत। पीजी कालेज में दिव्यांग और वंचित वर्ग के लोगों को उच्च शिक्षा के लिए जागरूक किया गया। उत्तराखंड मुक्त विवि की ओर से एक विवि एक योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें ताड़ीखेत ब्लॉक के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व ग्राम प्रधानों ने भी शिरकत की। मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि विश्वविद्यालय को आवंटित इस महत्वपूर्ण शोध के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग की जरूरी है। उन्होंने कहा कि समाज का वंचित वर्ग कई बार उच्च शिक्षा में अपने को नामांकित कराने से वंचित रह जाता है। कुलसचिव डॉ खेमराज भट्ट ने कहा कि विवि दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र में निवास करने वाले व्यक्ति को उच्च शिक्षा से जोड़ना चाहता है। पाठ्यक्रम समन्वयक सिद्धार्थ पोखरियाल ने शोध की उपयोगिता बताई। स...