शामली, मई 14 -- । गढीपुख्ता के गांव खेडाभाऊ में ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव खेडाभाऊ में अरूण प्रताप सिंह के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों, श्रमिकों एवं जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने श्रम कार्ड से जुड़ी योजनाओं, विधवा पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं के लाभों से अवगत कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना पर प्रकाश डालते ...