जहानाबाद, नवम्बर 8 -- प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी वॉलेंटियर्स को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश 11 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं एवं सहयोग प्रदान करें अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल और कुर्था विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर कार्यरत वॉलेंटियर वन एवं वॉलेंटियर टू के रूप में नियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदान तिथि 11 नवम्बर को प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं को आवश्यक सुविधाएं एवं सहयोग प्रदान करना है। स्वयं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी वॉलेंटियर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदाता को सम्मानपूर्वक ...