मुंगेर, नवम्बर 7 -- असरगंज। निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को असरगंज प्रखंड के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। सुबह 7 बजे से ही लगभग सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई । विकलांग दिव्यांग एवं वृद्ध भी अपने परिजनों के सहारे मतदान केंद्र तक पहुंचने में कामयाब रहे । असरगंज नगर पंचायत मतदान केंद्र संख्या 62 गोपीनाथ मध्य विद्यालय में असरगंज निवासी गणेश मंडल 80 वर्षीय बाकर लेकर अपने मतदान केंद्र पहुंच। वहीं मध्य विद्यालय चाफा में भी एक वृद्ध राजेश सिंह भी पीछे नहीं रहे वह भी अपने मतदान केंद्र संख्या 53 पर लाठी के सहारे पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। जबकि मध्य विद्यालय सजुआ मतदान केंद्र संख्या 41 पर अरविंद शर्मा दृष्टिहीन अपने पत्नी सिंधु देवी के साथ मतदान कर बाहर निकलते हुए बताया कि मेरी दोनों आं...