हाजीपुर, मई 14 -- राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को दिव्यांगता प्रमाणीकरण के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के तत्वावधान में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विजयी आनंद तिवारी वैशाली जिला अधिकारी सह प्राधिकार उपाध्यक्ष यशपाल मीणा एवं अवर न्यायाधीश सह प्राधिकार सचिव ऋतू कुमारी के निर्देश पर अधिकार मित्र पंकज कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र हेतु कुल 35 बच्चों के आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों को शिविर के नोडल पदाधिकारी सह राजापाकर सीएचसी प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एस.पी. उपाध्याय सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. दिवाली प्रसाद महुआ पीएचसी डॉक्टर अमर कुमार सदर अस्पता...