नोएडा, सितम्बर 18 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। शहर की दिविशा नंदुरकर ने राष्ट्रीय सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता उत्तराखंड के देहरादून में बुधवार को समाप्त हुई। नोएडा स्टेडियम में कराटे की बारीकियां सीख रहीं दिविशा ने प्रतियोगिता के अंडर-9 में भाग लिया। उन्होंने काता स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक झटका। प्रतियोगिता में देशभर के 3000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। दिविशा नंदुरकर 5 साल की उम्र से अपने बड़े भाई शिवांश नंदुरकर के साथ कराटे सीख रही हैं। इससे पहले भी इस खिलाड़ी ने कई प्रतियोगिताओं में पदक झटके हैं। दिविशा ने इसी साल आयोजित प्रदेश कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत जीत चुकी हैं। वहीं, दिल्ली में आयोजित इंडिपेंडेंस कप में स्वर्ण झटका था। दिविशा के प्रशिक्षक बालकृष्ण गुरुंग ने...