लखीसराय, जनवरी 28 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को दिवा-गश्ती, डायल-112 एवं ओ.डी. ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता एवं कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गश्ती के दौरान पूरी मुस्तैदी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इससे पूर्व 26 जनवरी की रात्रि को साइबर डीएसपी अजीत कुमार चौहान द्वारा देर रात विभिन्न स्थानों पर पुलिस ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान रात्रि गश्ती, डायल-112 और ओ.डी. ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों की गतिविधियों की जांच की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं...