लखीसराय, जून 6 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। एसपी अजय कुमार के निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और पुलिस की सक्रियता सुनिश्चित करने हेतु गुरुवार को व्यापक स्तर पर विभिन्न स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों की सघन जांच की गई। यह कार्रवाई विशेष रूप से दिवा-गश्ती और डायल-112 की तैनाती पर केंद्रित रही। जिले में विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से यह निरीक्षण अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि गश्ती ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा निर्धारित रूट पर जाकर गश्ती दल की उपस्थिति, मुस्तैदी, वर्दी की स्थिति और वाहन की कार्यशीलता की जांच की गई। कई स्थानों पर तैनात पुलिस कर्मियों से उनके कार्यों के संबंध में पूछताछ की गई तथा उनके द्वारा की जा रही गतिविधिय...