देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। रिखिया थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव निवासी दिनु मरीक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने घर में दीवार काटकर चोरी की गंभीर वारदात को लेकर थाना में आवेदन दिया है। घटना 19 अगस्त 2025 की रात की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित दिनु मरीक , पिता स्वर्गीय लाल मोहन मरीक ने रिखिया थाना को दिए आवेदन में बताया कि रात करीब 2:00 बजे उनके घर की पूर्वी दिशा की दीवार को अज्ञात चोरों ने काट डाला और घर के भीतर घुसकर कीमती सामान और नकदी की चोरी कर ली। चोरी गए सामानों में कांसा के 4 थाली, 2 लोटा, 2 ग्लास, एक कांसे का घड़ा, चांदी के 10-10 भर के पायल का एक जोड़ा, मठिया का एक जोड़ा, चांदी की 10 भर की सिकड़ी, एक डीजे मशीन, नगद 9,000 रुपये, जमीन से संबंधित दस्तावेज, कपड़े, साड़ियां, धोती,...