नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- Muhurat Trading 2025: शेयर बाजार में आज मंगलवार को दिवाली स्पेशल कारोबार दोपहर 1.45 बजे से शुरू हो गया है। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आज बीएसई सेंसेक्स 235.16 अंकों यानी 0.28% तक चढ़कर 84,598.53 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई में 80.45 (0.31%) चढ़कर 25,923.60 पर ओपन हुआ। क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग? मुहूर्त ट्रेडिंग दिवाली के दिन, लक्ष्मी पूजन के अवसर पर आयोजित एक घंटे का विशेष ट्रेडिंग सत्र होता है। इसे हिंदू नववर्ष की वित्तीय शुरुआत माना जाता है। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) नियमित कारोबार के लिए बंद रहते हैं, लेकिन एक घंटे के लिए यह प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाता है। हालांकि, इस दौरान की गई सभी ट्रेडों पर पूर्ण सेटलमेंट दायित्व लागू होते हैं, परंतु इसका उद्देश्य मुख्य रू...