भोपाल, जून 19 -- सीएम मोहन यादव ने रक्षाबंधन पर मध्य प्रदेश की महिलाओं को 250 रुपये अतिरिक्त देने का वादा किया है। यानी लाडली बहनों को 1250 में 250 रुपये जोड़कर खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। इस ऐलान के बाद आज मुख्यमंत्री ने बहनों को एक और गुड न्यूज दी है। इस बार दीवाली में एमपी की पात्र महिलाओं को 1500 रुपये खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। मोहन यादव ने इसके साथ फिर एक बार दोहराया कि हमारी सरकार महिलाओं को जल्द ही हर महीने 3 हजार रुपये देने की भी व्यवस्था करेगी। खरगोन में बोलते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि आने वाले सावन के महीने में लाड़ली बहनों को 250 की एक अतिरिक्त किस्त देने की हमने घोषणा की है। अक्टूबर यानी दिवाली से,महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 की किस्त भेजी जाएगी। सीएम ने आगे कहा कि हमने एक-एक संकल्प पत्र को वचन पत्र की तरह पाबंद ...