नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन डील्स का पिटारा Diwali Festive Season Sale के साथ खोल दिया है। 22 सितंबर से शुरू हो रही इस सेल के दौरान कंपनी के स्मार्टफोन्स, टैबलेट और वायरलेस इयरबड्स तक सभी पर बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है। हम आपका काम आसान बनाने के लिए सभी डील्स की लिस्ट एकसाथ लाए हैं, जिससे आप अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकें। इन डील्स का फायदा कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon पर और बाकी पार्टनर स्टोर्स पर मिलेगा।इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही बड़ी छूटOnePlus 13 कंपनी के फ्लैगशिप फोन को 69,999 रुपये के लॉन्च प्राइस के बजाय सेल में 61,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया जाएगा। इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के बाद इफेक्टिव प्राइस 57,749 रुपये रह जाएगा।OnePlus 13R मिड-प्रीमियम सेगमेंट में यह फोन 42,999 ...