नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- उत्तर प्रदेश के कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। उनकी स्कॉलरशिप मिलने की डेट आ गई है। उत्त प्रदेश में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के साढ़े पांच लाख से अधिक छात्रों को 17 अक्तूबर को छात्रवृत्ति का विवरण किया जाएगा। राजधानी लखनऊ के लोक भवन में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे। बीते सितंबर में योगी ने इन कक्षाओं के 3.96 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बांटी थी। फिलहाल, समाज कल्याण विभाग ने कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर 12 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र देंगे। जिसमें अनुसूचित जाति, सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के तीन-तीन विद्यार्थी, अल्पसंख्यक वर्ग के दो छात्र और एक अनुसूचित जनजात...