नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस को तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई फैसलों को मंजूरी दी गई। इसमें एमबीबीएस और पीजी की 10,023 सीटें बढ़ाने के साथ शिपिंग बिल्डिंग और समुद्री विकास सुधार के लिए 69725 करोड़ रुपये मंजूर किए गए। रेल कर्मियों को बोनस देने के फैसले से करीब 10.91 लाख रेल कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इससे सरकार के खजाने पर लगभग 1865.68 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। रेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि इस साल रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन का बोनस दिया जाएगा। रेलवे के 10 लाख 91 हजार 146 कर्मियों (गैर-राजपत्रित) को प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (पीएलब...