नई दिल्ली, जनवरी 22 -- JSW ग्रुप और MG मोटर्स की पार्टनरशिप में कई इलेक्ट्रिक और ICE व्हीकल तैयार हो रहे हैं। हालांकि, कंपनी अलग से भी इस सेगमेंट में अपनी पहचान बनाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने एक शानदार SUV तैयार कर ली है। भारत में लॉन्च होने वाली इस पहली कार जेटूर T2 i-DM बेस्ड होने की उम्मीद है। JSW के मैनेजिंग डायरेक्टर, पार्थ जिंदल ने CNBC-TV18 इंडिया को बताया कि ये कार भारतीय बाजार में दिवाली 2026 से पहले लॉन्च की जाएगी। वहीं, 2027 में कंपनी दूसरा मॉडल आएगी। जिंदल ने कहा, "JSW अगस्त में लोकल असेंबली के साथ प्रोडक्शन शुरू करेगी। वहीं, अक्टूबर से 80% लोकलाइजेशन पर जाएगी। बैटरी पैक से लेकर BIW पार्ट्स के लिए स्टील, मोटर, सीटें, ग्लास, टायर, बाकी सब कुछ लोकलाइज्ड होगा। कंपनी 15 से 30 लाख रुपए के प्राइस पॉइंट के साथ अपनी एंट्री करेगी।" ...