अररिया, अक्टूबर 31 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सहबाजपुर स्थित पंचवटी चौक के पास गुरुवार की सुबह एक पोखर में 32 वर्षीय युवक का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के माथा भंगा, कूच बिहार निवासी धनौनी बर्मन के बेटे प्रदीप बर्मन के रूप में की गयी। प्रदीप बथनाहा थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था। बताया गया कि दशहरा के बाद से ही प्रदीप अपनी पत्नी विभा बर्मन के साथ ईंट भट्ठा पर रहकर काम कर रहा था। दिवाली से एक दिन पूर्व वह घर से यह कहकर निकला कि सामान लेकर आता हूं, लेकिन वापस नहीं लौटा। पति के गायब होने के बाद पत्नी लगातार उसकी तलाश करती रही। विभा की शिकायत है कि वे कई बार बथनाहा थाना जाकर आवेदन देने की कोशिश की, मगर आवेदन नहीं लिया। घटनास्थल पर लोगों का कहना था कि विभा बर्मन द...