कानपुर, अक्टूबर 4 -- रेलवे ने नियमित ट्रेनों में दिवाली, छठ पूजा पर लंबी वेटिंग के मद्देनजर एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 10 अक्तूबर से 18 नवंबर तक साप्ताहिक चलेगी। हुब्बल्ली से मुजफ्फरपुर चलने वाली यह ट्रेन कानपुर रुकते हुए चलेगी। बिहार और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन एक सौगात के समान है। एनसीआर के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि 05543 स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 10 अक्तूबर से 14 नवंबर तक हर शुक्रवार चलेगी। मुजफ्फपुर से हर शुक्रवार 12.45 बजे चलकर 2.45 बजे कानपुर आएगी। पांच मिनट बाद चलकर उरई, झांसी, बल्हारशाह, काजीपेट रुकते हुए सोमवार को 12.10 बजे हुब्बल्ली पहुंचेगी। 05544 स्पेशल ट्रेन 14 अक्तूबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार चलेगी। हुब्बल्ली से 9.00 बजे चलेगी। इन्हीं स्टेशनों पर रुकते हुए तीसरे दिन 13.30 बजे ...