नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- फेस्टिव सीजन को और धमाकेदार बनाने के लिए रियलमी यूजर्स के लिए रियलमी फेस्टिव डेज सेल लेकर हाजिर है। दिवाली 2025 को और शानदार बनाने के लिए कंपनी स्मार्टफोन्स और AIOT प्रोडक्ट्स पर 600 करोड़ रुपये की डील देने वाली है। रियलमी के ये ऑफर फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के अलावा रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और देश भर में मेनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। दिवाली स्पेशल डील में कंपनी यूजर्स को शानदार डिस्काउंट, बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ कई और बेनिफिट्स भी देने वाली है। ऑफर्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जिससे किफायती दाम में प्रीमियम टेक्नोलॉजी को यूजर्स को पहुंचाया जा सके। तो आइए जानते हैं रियलमी डेज की कुछ बंपर डील्स के बारे में।P सीरीज के फोन्स पर धाकड़ डील रियलमी P4 प्रो को आप...