चंडीगढ़, अक्टूबर 1 -- हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने बाढ़ प्रभावित किसानों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने ने बुधवार को एग्रीकल्चर लोन की ईएमआई और बिजली बिलों का भुगतान करने पर पिलहाल रोक लगा दी है और कहा है कि बाढ़ प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा दिवाली से पहले दे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए इन राहत योजनाओं की घोषणा की। सैनी ने कहा कि हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने आगे कहा, "हरियाणा सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ पूरी तरह खड़ी है।" उन्होंने किसानों को त्वरित राहत पहुंचाने के कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि 'ई-क्षति' पोर्टल के माध्यम से अब तक घरों उन 2,386 लोगों के खातों में 4 करोड़ 72 लाख रुपए की राशि सीधे पहुंचाई ...