हाथरस, अक्टूबर 4 -- दिवाली से पहले मार्गो पर संचालन का हो रहा टेस्ट ड्राइव छोटी बसों से चेक किया जा रहा इनकम का ग्राफ, टेंशन न लें दिवाली पर चालक परिचालक काउंसलिंग के जरिए दिया जा रहा दुर्घटना कम करने का ज्ञान, अफसर बता रहे यातायात के नियम टेस्ट पास करने वाले चालक परिचालक को लंबे रूटों पर बस संचालन का मिलेगा तोहफा हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। हाथरस डिपो ने इनकम के ग्राफ को बढ़ाने के लिए दिवाली से पहले चालक परिचालकों का टेस्ट ड्राइव शुरू कर दिया है। छोटी बसों पर हर रोज चालक परिचालकों को बदल कर भेजा जा रहा है। साथ ही मार्ग पर जाने से पहले अधिकारी कर्मियों की काउंसलिंग कर रहे हैं। यातायात के नियम सिखा रहे हैं। टेस्ट पास करने वाले चालक परिचालकों को दिवाली पर लंबे रूटों पर बस संचालन का तोहफा दिया जाएगा। डिपो के अधिकारी हर रोज इनकम का मंथन कर रहे ह...