फतेहपुर, अक्टूबर 19 -- दिवाली से एक दिन पहले फतेहपुर की पटाखा मंडी में भीषण आग लग गई। शांतिनगर में एमजी कॉलेज परिसर में स्थापित अस्थायी पटाखा मंडी में रविवार दोपहर लगी आग से ऊंची-ऊंची लपटें उठी तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। तेज धमाकों की आवाज से आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के करीब एक घंटे बाद भी धमाकों का सिलसिला जारी है। घटना में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे लोगों केा अस्पताल भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर करीब सवा 12 बजे एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी, जिसके बाद पूरे बाजार में पटाखों के विस्फोट शुरु हो गए। तेज धमाकों से कई दुकानें ध्वस्त हो गईं आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें और धुंए का गुबार कॉलेज परिसर से कई किमी दूर तक दिखाई दे रहा है। मौके पर पहुंच...