नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Venus Horoscope Moon, Diwali Rashifal: इस साल दिवाली पर सालों बाद वैभव लक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है। दिवाली के दिन शुक और चंद्र ग्रह की युति बुध की कन्या राशि में बनेगी। शुक्र और चंद्र की युति से वैभव लक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है। यह राजयोग बेहद लाभदायक माना जाता है, जो अपने नाम अनुसार ही असर दिखाता है। पंचांग के अनुसार, 18 अक्टूबर को रात के 10:11 बजे तक चंद्र कन्या राशि में प्रवेश करेंगे और 21 अक्टूबर की सुबह तक इसी राशि में रहेंगे। चंद्र के गोचर करते ही शुक्र के साथ युति व वैभव लक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा। ऐसे में दिवाली से पहले की कुछ राशियों की किस्मत रंग ला सकती है। आइए जानते हैं शुक्र-चंद्र की युति से बने वैभव लक्ष्मी राजयोग से किन राशियों को लाभ हो सकता है-दिवाली से पहले ही पलटेगी इन 3 राशियों की क...