सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- सीतामढ़ी। नगर निगम क्षेत्र की सभी सड़कों पर जल्द ही रोशनी का जाल बिछने वाला है। नगर निगम बोर्ड ने निर्णय लिया है कि क्षेत्र के सभी विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। समिति की रिपोर्ट और स्ट्रीट लाइटों की संख्या निर्धारण के बाद यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बोर्ड ने साफ कहा है कि दीपावली से पूर्व पूरे नगर निगम क्षेत्र में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा ताकि अंधेरे की समस्या का समाधान हो सके।जानकारी के अनुसार, नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में कुल 15,097 स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसमें नवगठित नगर निगम के तहत समाहित ग्रामीण क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में लंबे समय से सड़क पर अंधेरा रहने के कारण लोगों को असुविधा हो रही थी। विशेषकर रात में राहगीरों को सुरक्षा और यातायात की दिक्...