लखीमपुर खीरी, अक्टूबर 18 -- यूपी के लखीमपुर खीरी में दिवाली से पहले कार्रवाई हुई है। लगातार मानीटरिंग, निर्देशों के बाद भी सीएम डैशबोर्ड पर सितम्बर महीने की रैंकिंग प्रभावित हुई। समीक्षा के बाद डीएम ने आठ जिला स्तरीय अधिकारियों का अक्तूबर महीने का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। साथ ही निर्देश दिया है कि योजनाओं, कार्यक्रमों का अनुश्रवण करते रहें जिससे सितम्बर महीने की रैंकिंग में सुधार हो सके। अक्तूबर महीने की जारी रैंकिंग में खीरी जिला विकास में 50वें स्थान पर आया। समीक्षा में पता चला कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में डी श्रेणी मिली है। इसी तरह से डे-एनआरएलएम आरएफ सीआईएफ में डी, बेसिक की निपुण परीक्षा आकलन में डी श्रेणी और एमडीएम एवं बच्चों की उपस्थिति में सी ग्रेड मिली है। इसके अलावा 15वां वित्त आयोग में बी, जलजीवन मिशन हर घर य...