नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- Guru Gochar October 2025: गुरु ग्रह इस समय अतिचारी अवस्था में मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं। अतिचारी अवस्था का अर्थ किसी भी ग्रह का सामान्य से अधिक तेज चलना है। ज्योतिष गणना के अनुसार, गुरु 18 अक्टूबर को मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे और 4 दिसंबर तक इसी राशि में रहेंगे। इस साल दीवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली से पहले गुरु का कर्क गोचर मेष से लेकर मीन राशि पर अपना प्रभाव डालेगा। कुछ राशियों पर गुरु के कर्क गोचर का अच्छा प्रभाव पड़ेगा। गुरु के कर्क गोचर की अवधि में तीन भाग्यशाली राशियों को भाग्य का साथ मिलने के साथ ही सकारात्मक फलों की प्राप्ति होगी। जानें गुरु का कर्क गोचर किन राशियों के लिए रहेगा शुभ। 1. मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए गुरु का कर्क गोचर लाभकारी रहने वाला है। इस समय आप...