देहरादून, अक्टूबर 16 -- दिवाली से पहले उत्तराखंड की आबोहवा फिर बिगड़ने लगी है। काशीपुर में सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ा है, जहां औसत एक्यूआई सौ से ज्यादा है। जबकि, देहरादून में औसत एक्यूआई 94 तक पहुंच गया है। चार महीने के भीतर पहली बार इन शहरों में एक्यूआई इतना अधिक पहुंचा है। दूसरी ओर, टिहरी की हवा सबसे शुद्ध है। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने छह प्रमुख शहरों में प्रदूषण की रियल टाइम मॉनीटरिंग शुरू की है। दिन-रात प्रदूषण के स्तर पर नजर रखी जा रही है, ताकि इसकी रोकथाम के उपाए हो सकें। सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते के अनुसार, देहरादून समेत काशीपुर, रुड़की, ऋषिकेश, हल्द्वानी और टिहरी में रियल टाइम मॉनीटरिंग की जा रही है। दून में मंगलवार को औसत एक्यूआई 94 तक पहुंचा। काशीपुर में यह सौ के पार हो गया। रुड़की में 85, हल्द्वानी में 59, ऋषिकेश ...