नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- दीपावली से लेकर छठ पर्व तक प्रदेश में बसों की कमी न हो इसके लिए परिवहन निगम अतिरिक्त बसें चलाएगा। त्योहार पर घर जा रहे किसी भी यात्री को कठिनाई न हो इसके लिए ये बसें चलेंगी। ड्राइवर, कर्मचारियों व अधिकारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 18 अक्तूबर से लेकर 30 अक्तूबर तक की अवधि प्रोत्साहन अवधि होगी। जिसमें बसें चलाने पर 400 रुपये से लेकर 450 रुपये तक प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं कर्मियों व अधिकारियों को भी अलग-अलग अतिरिक्त मानदेय दिया जाएगा। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर कर्मियों को इस अवधि में अवकाश नहीं मिलेगा। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि दीपावली से लेकर छठ पर्व तक प्रदेश में बसों की किसी भी कीमत पर कमी न हो। अधिक से अधिक संख्या में अतिरिक्त बसों का स...