लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 8 -- दिवाली पर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। हरदोई परिक्षेत्र के पांचों डिपो के बेड़े की सभी रोडवेज बसों को दुरुस्त कर सड़कों पर उतारा गया है। इस बार 990 बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। इसमें निगम की 850 नई बसें शामिल हैं। इन्हें लंबी दूरी के रूटों पर चलाया जाएगा। लोकल मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। दिल्ली, लखनऊ व वाराणसी के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। हरदोई रीजन से करीब 300 बसों को दिल्ली रूट पर चलाया जाएगा। हरदोई रीजन के आरएम ई.रमेश कुमार मंगलवार को लखीमपुर डिपो का निरीक्षण करने पहुंचे थे। परिवहन अधिकारियों ने दिवाली से लेकर छठ पूजन तक सभी बसों को ठीक कर सड़कों पर उतारने के निर्देश के बाद बसों का संचालन करना शुरू कर दिया है। हरदोई परिक्षेत्र में हरदोई, सीतापुर, गोला, लख...