नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारत में टैबलेट्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। खासकर ऑनलाइन क्लास, वर्क फ्रॉम होम और OTT कंटेंट देखने वाले यूजर्स के बीच टैबलेट अब एक जरूरी डिवाइस बन चुका है। OPPO फेस्टिवल सेल में अपने नए टैबलेट OPPO Pad SE को भारतीय बाजार में 3000 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। OPPO Pad SE की सबसे बड़ी खासियत इसका 11-इंच Eye-Care डिस्प्ले है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद भी आंखों को थकान से बचाता है। साथ ही इसमें दी गई 9340mAh की बड़ी बैटरी पूरे दिन का बैकअप देती है और 33W फास्ट चार्जिंग की वजह से जल्दी चार्ज होकर तैयार हो जाती है। OPPO Pad SE पर धमाकेदार ऑफर्स OPPO Pad SE का बेस वेरिएंट 13,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। लेकिन अब यह टैब 3000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही टैब पर 1000 रुपये...