नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- Kab hai Choti Diwali 2025 Narak Chaturdashi: हर साल कार्तिक के महीने में दिवाली का पांच दिवसीय त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व धनतेरस से शुरू होकर भैय्या दूज तक चलता है। इस साल 18 अक्टूबर से दिवाली का पांच दिवसीय पर्व शुरू होने जा रहा है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा। धनतेरस की खरीदारी व पूजन 18 अक्टूबर को की जाएगी, 19 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी है, 20 अक्टूबर के दिन दिवाली पूजन होगा, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी। वहीं, 23 अक्टूबर को भैय्या दूज मनाया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं दिवाली व छोटी दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त, व पूजा की सामग्री-दिवाली व नरक चतुर्दशी पर कब होगी पूजा? यह भी पढ़ें- कब है दिवाली, धनतेरस, नोट कर लें सही डेट, खरीदारी व दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्तछोटी दिवाली व नरक चतुर्दशी पूजा का मुहूर्त दिवाली...