देवघर, सितम्बर 26 -- दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर भारतीय रेलवे ने मुंबई सीएसएमटी आसनसोल-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के अनुसार, ट्रेन नंबर- 01145 मुंबई सीएसएमटी आसनसोल स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार मुंबई सीएसएमटी से सुबह 11:05 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन तीसरे दिन सुबह 5 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन नंबर- 01146 आसनसोल-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से 12 नवंबर, तक प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से रात 9 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 4:20 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। रेलवे ने बताया कि ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में आसनसोल मंडल के कुलटी स्टेशन पर रुकेगी और इसमें केवल वातानुकूलित कोच होंगे। रेलवे की ओर से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि समय रहते अग्रिम आरक्षण करा लें, ता...