नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- सोशल मीडिया के जमाने में लोग अपने फैंस, जानने वाले, दोस्तों और रिश्तेदारों को एक साथ शुभकामना देने के लिए स्टेटस फीचर का यूज करते हैं। इंस्टाग्राम हो या फिर फेसबुक, व्हाट्स एप सब पर ज्यादातर लोग स्टेटस लगाते हैं। खासतौर पर त्योहारों के मौके पर क्रिएटिव तरीके से स्टेटस लगाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप वहीं बोरिंग फोटोज लगा रहे हैं तो इन क्रिएटिव आइडिया को भी जान लें।स्टेटस में लिखें मंत्र दिवाली पर स्टेटस लगाना है तो मां लक्ष्मी या गणेश के मंत्रों को स्टेटस में लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें या स्टेटस लगाएं। इस तरह के स्टेटस और पोस्ट बड़ी एज ग्रुप के फ्रेंड्स के लिए बिल्कुल सही हैं।ट्रेडिशनल स्वीट्स के साथ लिखें विशेज दिवाली पर पोस्ट डालना है तो किसी ट्रेडिशनल स्वीट्स की फोटोज के साथ कैप्शन लिखें। या फिर घर में ब...