फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पर्यटन निगम की निदेशक डॉ. शालिन द्वारा दिवाली मेले के आयोजन को लेकर की गई बैठक के बाद अधिकारियों ने तैयारियां तेजी से शुरू कर दी हैं। पर्यटन निगम के अधिकारियों ने मेला परिसर की फूलों की सजावट के लिए टेंडर जारी किया है। साथ ही मेले स्टॉल एवं टिकट की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। इस बार दूसरा दिवाली मेला दो से सात अक्तूबर के दौरान होगा। दो वर्ष के बाद इस बार सूरजकुंड के समीप स्थित परिसर में दिवाली मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें दिवाली से जुड़ी विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के स्टॉल सजाए जाएंगे। मेले में अपने वाले लोगों के लिए परिसर को विभिन्न प्रकार की फूलों से सजाया जाएगा। ताकि लोगों का रुझान मेले के प्रति बढ़े। बता दें कि पिछले वर्ष पहले लोकसभा और फिर विधानसभा में अधिकारियों के व्यस्त रहने ...