लखनऊ, अक्टूबर 18 -- -पटाखों के शोर से बेजुबान जानवर दहशत में, कुत्ते छिपे-छिपे घूम रहे लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रोशनी के पर्व दिवाली सावधानीपूर्वक मनाएं। जरा सी चूक से अनहोनी हो सकती है। वहीं सांस, दिल समेत दूसरी बीमारी से पीड़ितों की बीमारी उभर सकती है। तेज अवाज के पटाखों के शोर से बेजुबान जानवर दहशत में आ सकते हैं। केजीएमयू प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार ने बताया कि पटाखे जलाते समय सावधानी बरतें। खुली जगह पर पटाखे जलाएं। जूते पहनें। हमेशा पानी की बाल्टी पास रखें। बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे न जलाने दें। अधजले पटाखों को दोबारा न छुएं। जलने या आंखों में चोट लगने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और फफोले को फोड़ें नहीं। उन्होंने बताया कि ढीले कपड़े पहनने से बचें। पटाखे से झुलसने पर घाव को साफ पानी में धुलें। सांस...