मुंगेर, अक्टूबर 23 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दिवाली पर आतिशबाजी से शहर के हवा की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। बुधवार को भी वायु की गुणवत्ता खराब रही। वायु गुणवत्ता निगरानी केन्द्र के मुताबिक बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक(एक्यूआई) 124 दर्ज किया गया, जिसे खराब माना जाता है। पिछले तीन दिनों से शहर के हवा की गुणवत्ता लगातार प्रभावित हो रही है। जानकारों के अनुसार दिवाली को लेकर जगह-जगह कचरों को जलाने एवं दिवाली के दिन आतिशबाजी, दीपक, मोमबत्ती जलाने से हवा की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। 19 अक्टूबर को हवा की गुणवत्ता 73 थी। जबकि 20 अक्टूबर को बढ़कर 123 पर पहुंच गई एवं 21 अक्टूबर को वायु गुणवत्ता सूचकांक 167 के खराब स्तर पर पहुंच गया। 22 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के बीच गुणवत्ता सूचकांक 124 रहा। जानकारों के अनुसार एक्यूआई में वृद...