नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- दिवाली हो या भाई दूज दोनों ही मौकों पर रंगोली बनाई जाती है। कुछ लोग घर के द्वार, आंगन तो कुछ लोग पूजा की जगह पर रंगोली बनाकर सजाते हैं। अगर आप भी रंगोली बनाने के लिए डिजाइन देख रही हैं, तो इस बार चौक रंगोली बनाएं। ये आसानी से बन जाएगी और अच्छी भी लगेगी। चलिए बताते हैं इसे बनाने का तरीका क्या और इसके सुंदर डिजाइंस।कैसे बनाएं चौक रंगोली बनाने के लिए 4-5 घंटों के लिए चावल भिगोकर रख दें। फिर इसे मिक्सर में पीस लें। अब कटोरी में इसे निकाल लें और रुई में डुबोकर चौक बनाएं। रुई से बनाना आसान न लगे तो आप कलर ब्रश या ईयरबड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे चौक बनाने के बाद आप इसमें कलर भर सकते हैं।गोल डिजाइन गोल डिजाइन में कमल या अन्य फूल वाली डिजाइन बनाकर रंगोली बनाएं। ये सुंदर लगेगी और आसानी से बन जाएगी। इसमें रंग भी भर ...