नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- साल 2025 की दिवाली बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर लेकर आ रही है। 21 अक्टूबर के दिन दर्शकों को सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। एक तरफ आयुष्मान खुराना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' रिलीज होगी। वहीं दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा 'एक दीवाने की दीवानियत' दस्तक देगी। आइए आपको इन दोनों फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं।थामा - हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा' एक रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे दमदार कलाकार है। इसे मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है जिसने 'स्त्री', 'भेड़िया' और 'मुंज्या' जैसी हिट फिल्में दी हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं अब फिल्म 21 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।एक...