बागपत, अक्टूबर 13 -- दीपावली पर्व में 5-6 दिन शेष रह गए हैं जिसे देखते हुए इस समय बाजार सजावटी झालरों से पट गया है। बाजार में बिजली के दीपक, मोमबत्ती, रंग-बिरंगी झालर तक मौजूद हैं। खास बात यह है कि इस बार चाइना में बनी बिजली की झालरों की चमक फीकी पड़ी हुई है क्योंकि बाजार में मेड इन इंडिया झालरों की एक से बढ़कर एक शानदार वैरायटी उपलब्ध है। दीपावली पर्व सभी के लिए खुशियां लेकर आता है। यह पर्व सभी को कुछ न कुछ कमाने का अवसर भी प्रदान करता है। यही कारण भी है कि बाजार में इस समय 500 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें दीपावली से संबंधित सामान की खरीदारी के लिए सजी हुई हैं। सजावटी लाइट से लेकर गिफ्ट आइटम की भरमार हैं। वॉल सिनरी से सजाएंगे घर, लाइट से बने पेड-पौधा, ओम, स्वास्तिक, जय माता दी, शुभ दीपावली, सजावटी गुलदस्ता, मिर्ची, फूल की लड़ियां, लाइट फोटो, रा...