नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- दिवाली पूजा के लिए सजधज कर रेडी हुई हैं। और जमकर फोटो क्लिक करवाने का सोच रखी हैं। लेकिन लास्ट टाइम पर सही पोज नही मिलेगा तो फोटो का चार्म चला जाएगा। इसलिए फोटोशूट के इन आइडिया को अभी से नोट कर लें। जिससे लास्ट मिनट पर आपको फोटो के लिए सही पोज मिले और शानदार पिक्चर क्लिक हो पाएं। सेव कर लें फोटो खिंचवाने के ये शानदार आइडिया।दीयों की थाली के साथ दीयों की थाली के साथ फोटोशूट का आइडिया क्लासिक है। ये लुक एलिगेंट दिखता है और आपकी प्यारी सी स्माइल के साथ खूबसूरत भी लगता है। बैक के साथ अगर आपको अपने शानदार बैक को हाइलाइट करना है तो इस तरह से पोज दे सकती हैं। मॉडर्न एज गर्ल के लिए ये पोज बेस्ट है। दीयों की थाली के साथ ये लुक गॉर्जियस दिखाएगा।रंगोली के पास बैठकर मेहनत से बनाई रंगोली को शो करना है तो फोटो खिंचवाने के लिए र...